अनेकार्थक शब्द से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


अनेकार्थक शब्द (Anekarthk) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(41) निम्नलिखित में कौन-सा शब्द 'सारंग' का अर्थ नहीं हैं?
(A) पपीहा
(B) शहद
(C) कामदेव
(D) राजहंस
उत्तर- (B)

(42) 'कीर' शब्द का अर्थ हैं?
(A) कील
(B) कीड़ा
(C) तोता
(D) हाथी
उत्तर- (C)

(43) 'नग' का अनेकार्थक शब्द नहीं है?
(A) पर्वत
(B) सूर्य
(C) सर्प
(D) हाथी
उत्तर- (D)

(44) 'गयन्द' शब्द का अर्थ हैं?
(A) बड़ा हाथी
(B) बड़ा घोड़ा
(C) जंगली भैसा
(D) गैंडा
उत्तर- (A)

(45) 'रसाल' शब्द का अर्थ हैं?
(A) आम
(B) केला
(C) पक्षी
(D) चमक
उत्तर- (A)

(46) 'मूढ़चेता' शब्द का अर्थ हैं?
(A) दूसरों को मूर्ख बनाना
(B) मूर्ख जो बाद में चतुर बन गया हो
(C) आलसी
(D) मूर्ख
उत्तर- (D)

(47) निम्न में कौन सा शब्द अनेकार्थक हैं?
(A) साहस
(B) पुस्तक
(C) अंबर
(D) बालक
उत्तर- (C)

(48) 'अंक' शब्द का अनेकार्थी शब्द नहीं हैं?
(A) संख्या
(B) गोद
(C) पृथ्वी
(D) नाटक का एक भाग
उत्तर- (C)

(49) 'पंच' शब्द का अनेकार्थी शब्द नहीं हैं?
(A) पांच
(B) ग्राम सरपंच
(C) निर्णय करने वाला
(D) पंचानन
उत्तर- (D)

(50) अनेकार्थी शब्द 'अब्ज' के गलत विकल्प का चयन कीजिए?
(A) शखं
(B) चंद्रमा
(C) मेघ
(D) कपूर
उत्तर- (C)

(51) अनेकार्थी शब्द 'नाग' का निम्नलिखित में से एक अर्थ हैं?
(A) रथ
(B) पारा
(C) हाथी
(D) मोक्ष
उत्तर- (C)

(52) जल, प्राण पुत्र, किस शब्द का अनेकार्थी हैं?
(A) औषधि
(B) सार
(C) तत्व
(D) जीवन
उत्तर- (D)

(53) सप्र, मेढ़क, सिंह, घोड़ा, वानर, हाथी आदि को समझाने वाला शब्द हैं?
(A) पशु
(B) शिव
(C) हरि
(D) कपिश
उत्तर- (C)

(54) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द 'गो' का अर्थ नहीं हैं?
(A) गाय
(B) नदी
(C) इंद्रिय
(D) गज
उत्तर- (D)

(55) निम्नलिखित शब्दों में से एक का अर्थ 'तेल' भी हैं?
(A) प्रणय
(B) प्रीति
(C) स्नेह
(D) अनुराग
उत्तर- (C)

(56) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द 'पानी' का भी अर्थ देता हैं?
(A) जंगल
(B) वन
(C) अरण्य
(D) कानन
उत्तर- (B)

(57) इनमें से कौन-सा शब्द 'अगला' का अनेकार्थी नहीं हैं?
(A) आगे
(B) आगामी
(C) सामने का
(D) दुविधा
उत्तर- (D)

(58) 'गृहविहीन', 'बेघर', किस शब्द के अनेकार्थी हैं?
(A) अगोरना
(B) अगोचर
(C) अगोह
(D) अगुआ
उत्तर- (C)

(59) 'पाप', 'पातक', किस शब्द के अनेकार्थी हैं?
(A) अग्रिम
(B) अघ
(C) अघट
(D) अचर
उत्तर- (B)

(60) 'भौंरा', 'कोयल', 'सखी' किस शब्द के अनेकार्थी हैं?
(A) अलि
(B) अंत
(C) अनंता
(D) आकार
उत्तर- (A)